
Samajwadi Party: आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी सपा: डॉ कुशवाहा
Lucknow Desk: समाजवादी पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मैदान में पूरे मजबूती के साथ उतरेगी। इसे लेकर सपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए सपा के प्रदेश सचिव डॉ एसपी सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठके शुरू कर दी हैं। यूपी के जिलों और शहरों में संगठन की लगातार बैठके कर चुनाव को लेकर मंथन किया जा रहा है।
डॉ कुशवाहा ने बताया कि समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसे लेकर समाज के काफी लोगों को पार्टी से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से तमाम वादे किए लेकिन आज तक वो वादे पूरे नही हो सके। महंगाई से आम जनता परेशान है सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नही करा पा रही है। किसान नौजवान सब परेशान है लेकिन सरकार इनके लिए कुछ भी नही कर रही है सिर्फ कोरी बयानबाजी की जा रही है। डॉ कुशवाहा ने कहा कि वो लगातार जिलों का दौरा कर बैठके कर रहे है समाज के लोग ज्यादा ज्यादा सपा से जुड़े इसे लेकर हरसंभव कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि समजवादी पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सपा को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता तैयार है । उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में सपा यूपी में भारी जीत दर्ज करेगी इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह से कमर कस चुके हैं।