RaeBareli

RaeBareli : शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल गुरु ने सफलता के मूल मंत्र के दिए टिप्स

Lucknow Desk : जनपद  के लालगंज कस्बे में  शिक्षक दिवस के अवसर पर एसएस सक्सेस कंप्यूटर के संस्थापक  एवम मोटिवेशनल गुरु सुमित सर ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की सीख दी तथा कार्यक्रम में निर्धन एवं गरीब बच्चों की सहायता तथा आगे बढ़ने के लिए "मां फाउंडेशन"नामक संस्था का शुभारंभ किया । एसएस सक्सेस कंप्यूटर के संस्थापक एवं मोटिवेशनल गुरु सुमित सर ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य में सफलता के मूल मंत्र के बारे मे बताया, कि हमे कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अगर आप अपने कार्य के प्रति इच्छा शक्ति और लगन से कोई काम करते है तो वह अवश्य पूरा होता है। कार्यकम में एसएस सक्सेस कंप्यूटर के सभी अध्यापक अमित  अभिषेक  तथा रंजना तिवारी, महिमा चौधरी, अंजली, पूजा, शिवानी, शिखा, रीना ने छात्रों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जल भविष्य की कामना की । कार्यकम में निर्धन बच्चो की सहायता और उनको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए  सुमित  अमित , रंजना तिवारी, तथा सभी अध्यापको ने "मां फाउंडेशन" का शुभारंभ किया।


Comment As:

Comment (0)