Breaking News:
sachin pilot

Jaipur Accident: जयपुर में हुए भीषण हादसे पर सचिन पायलट ने जताई चिंता, घायलों के लिए सरकार से की ये मांग

Jaipur Accident: जयपुर में हुए भीषण हादसे के बाद घायलों का इलाज जारी है। इस बीच शनिवार को कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया है। अस्पताल का दौरा कर लौटे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि इस पर जांच अवश्य हो कि किन कारणों से ये हादसा हुआ। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम सुरक्षा मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं। उम्मीद करता हूं कि इस तरह की घटना फिर कभी ना हो। जितनी हो सके सरकार को मदद करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि न केवल राज्य सरकार को बल्कि केंद्र सरकार को भी क्योंकि घटना में शामिल पीड़ित आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे। 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए कि इसमें कौन जिम्मेदार है? जांच के बाद उस जांच से हमें सबक भी लेना चाहिए। कोई न कोई हर स्तर पर जिम्मेदारी लेगा। इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने यह भी कहा कि वह खुद टैंकर ब्लास्ट वाले घटनास्थल पर कई बार जाम में फंस चुके हैं।

हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख

जयपुर में हुए भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। पीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घटना में घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। तो वहीं राज्यस्थान के मुख्यमंत्री ने भी 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुःखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं। उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं! मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों।

अब तक कितने लोगों की मौत ?

दरअसल, शुक्रवार को जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा में एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया था। इस घटना में करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Comment As:

Comment (0)