Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : लखनऊ में लागू की गयी धारा 144 ,नहीं होगा कोई धरना प्रदर्शन

Lucknow Desk : यूपी की राजधानी लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है जिससे किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। फिर भी कोई बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल 31 दिसंबर तक के लिए राजधांनी लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है जिसके चलते सिर्फ धरना प्रदर्शन ही नहीं वरन पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने और विधान भवन की तरफ जाने वाले मार्गों पर भी रोक लगा दी गयी है। यह धारा आने वाले त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए लागू की गयी है। इस विषय में जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को अलर्ट रहने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि दो नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम व त्योहारों के साथ कई  प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित हो रही हैं जिनको देखते हुए लखनऊ में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की जा रही है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Comment As:

Comment (0)