Mumbai

Mumbai : सुरक्षा रक्षक बृह्न मुंबई मंडल के अधिकारी सुरक्षा रक्षक के दहशत में काम करने पर है मजबूर

Lucknow Desk : सुरक्षा रक्षक मुंबई मंडल जो कि सेमी गोवर्नमेंट के अंतर्गत इसे संचालित किया जाता है। इसमे काम करने वाले तमाम कर्मचारी सुरक्षा रक्षक वालों की गुंडागर्दी से परेशान होकर पुलिस का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए है। लेकिन आलम यह है कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे आहत कर्मचारी दहशत के साये में जीने पर मजबूर होकर काम पर आने जाने को मजबूर है। सुरक्षा रक्षक मुंबई मंडल बृह्न मुंबई के आईआईटी कंपनी में सत्य नारायण सिंग नामक व्यक्ति कार्यरत है। इसी जगह पर तुषार गलांडे भी सुरक्षा रक्षक विभाग में कार्यरत है। तुषार खुद तो ठीक तरह से काम नहीं करता बल्कि अपने साथियों को भी डरा धमका कर काम करने से मना करता है। इस बात का विरोध कोई अधिकारी करता है तो तुषार अपने पालतू गुंडों से उनको पिटवाता है और उसका वीडियो पीड़ित व्यक्ति को भेजता है और कहता है कि आगे से ध्यान रखना। इस बात की खबर जब सत्यनारायण सिंग को हुई तो उन्होंने उसका विरोध किया तो तुषार ने उनके साथ भी यही हरकत करना चाहा लेकिन किसी तरह से वह बच गए। इस बात की शिकायत सत्यनारायण ने स्थानीय पुलिस में करने के लिए गए तो पुलिस एनसी के तहत मामला दर्ज कर शिकायत की कॉपी पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। मानो तुषार ने पुलिस को भी मैनेज कर लिया हो। परिवार में अकेले कमाने वाले सत्यनारायण काम पर डर डर के आते है कि रास्ते मे कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकता है।


Comment As:

Comment (0)