WhatsApp Image 2023-07-15 at 10

Seema Haider : मीडिया को इंटरव्यू देते परेशान हुई सीमा हैदर

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी चर्चे में है। जानकारी के लिए बता दे कि लगातार 5 दिन से दे रही इंटरव्यू के कारण सीमा हैदर की तबियत ख़राब हो गई है। जिसके चलते उन्होंने सबसे किनारा कर लिया है। अब कुछ ही लोग सीमा हैदर से मिल पा रहे है। गुरुवार को कुछ ही पत्रकार, यूट्यूबर और ग्रामीण सीमा से मिलने रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर पहुंचे। बता दे कि ठीक तरीके से खाना - पीना ना खाने के कारण सीमा की तबियत बिगड़ी है। लेकिन अभी भी कुछ मीडियाकर्मी सीमा हैदर के घर पास घूम रहे है। जिसके चलते सीमा हैदर को अपना घर छोड़ के मोहल्ले के किसी घर में रहना पड़ेगा। 

इंस्टाग्राम को प्राइवेट से पब्लिक किया 

बता दें कि सोशल मीडिया पर रील बनाने वाली सीमा हैदर आप भारत आ कर अपने को आज़ाद महसूस कर रही है। उन्होंने भारत आकर अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान में रहते हुए सीमा की रील केवल सचिन ही देख पता था। सीमा हैदर यहाँ आकर सोशल मीडिया पर आज़ाद हो गई है। वहीं सीमा के वीडियो को लाखो लोग देख रहे है। वहीं सीमा हैदर के नाम से अब सोशल मीडिया पर काफ़ी फेक आकउंट बन गए। सीमा हैदर के नाम के एक फेक फेसबुक पेज पर फालोअर्स की संख्या में 4.21 लाख के करीब है। सीमा हैदर के परिजन ने घर में सुबह से आने वाले लोगों की भीड़ से परेशान होकर मुलाकात पर पाबंदी लगा दी है।

सीमा और सचिन के वीडियो अब पूरी दुनिया देख रही 
शुक्रवार को सीमा की तबीयत भी खराब हुई, इसके चलते वह किसी अन्य घर पर रह रही। इधर, सीमा के पाकिस्तान, नेपाल और भारत में बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। सीमा का कहना है कि उसके पास मोबाइल नहीं है लेकिन उसने सचिन के किसी करीबी के मोबाइल में अपनी आईडी से सोशल मीडिया अकाउंट चालू कर लिए हैं। सीमा व सचिन के वीडियो केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी देखे जा रहे हैं।

ठकुराइन के नाम पर मचा बवाल 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर सीमा हैदर को ठकुराइन कहने पर बवाल मच गया है। राजपूत उत्थान सभा ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने कहा कि सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह खुद को सीमा ठाकुर या ठकुराइन के नाम से पुकारे जाने की इच्छा जता रही है। इस बात पर राजपूत समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को ठकुराइन शब्द प्रयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। इससे समाज में गलत संदेश जाएगा।


Comment As:

Comment (0)