Breaking News:
sita-mandir-bihar

Bihar Cabinet : बिहार में बनेगा सीता माता का मंदिर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।

Lucknow Desk : अयोध्या के बाद अब बिहार में बनाने जा रहा सीता माता का मंदिर । बता दे कि बिहार सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सीतामढ़ी जिले के पवित्र स्थल पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। ख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण पुनौराधाम के सर्वांगीण विकास की यह महायोजना रही। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय रोजगार सृजित करना और मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करना है। पुनौराधाम को माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है, और इस प्रोजेक्ट के तहत इसे विश्वस्तरीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पुनौरा धाम सीतामढ़ी शहर से लगभग 5 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है और यह स्थान मां सीता की जन्मस्थली के रूप में श्रद्धालुओं के बीच विख्यात है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के निर्माण से इस क्षेत्र को एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, रोजगार और अवसंरचना में भी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित करने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है। यह परियोजना न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि बिहार के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण बिहारवासियों के लिए गर्व का विषय है।


Comment As:

Comment (0)