BL Santosh : भड़के नजर आए बीएल संतोष ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत
Lucknow Desk : शनिवार को बीएल संतोष लखनऊ आए। बीजेपी के बीएल संतोष ने कल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि चौधरी की नई टीम से मिले। उन्हें 2024 के लिए नए टास्क दिए। इसके बाद सोशल मीडिया टीम के साथ भी मीटिंग की। इसमें बीएल संतोष ने साफ तौर पर सोशल मीडिया टीम के कामकाज को लेकर नाराजगी जताई। वहीं लोकसभा 2024 को भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में जिला पंचयात अध्यक्षों, पार्षदों ब्लाक प्रमुख के अलावा प्रधानों की अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसमें इनका प्रशिक्षण होगा जिसकी शुरुआत अगस्त माह से हो जाएगी।
वहीं आपको बता दे कि भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस संबंध में पहला सम्मेलन हरियाणा में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद में अलग-अलग सम्मेलनों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के के बीच में पार्टी का आगामी रोड मैप तय किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी ने 14 सीटों पर भी चर्चा की है इनको 2019 में हम हार गए थे।
बीएल संतोष ने कहा...
सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ा जाए। कंटेंट ऐसा होना चाहिए, जो लोगों को तुरंत समझ में आ सके। उस पर लाइक्स और रीट्वीट बढ़ाया जाए। इतना ही नहीं, उन्होंने साफ तौर पर ये भी निर्देश दिए कि विपक्ष को भी ट्रैक किया जाए और उनको काउंटर भी किया जाए। लेकिन, इसमें इस बात का भी खास ख्याल रखा जाए कि काउंटर तर्कपूर्ण और आंकड़ों पर आधारित हों। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मिशन 80 सीटों पर फोकस है।
बीएल संतोष खुद इंजीनियरिंग के स्टूडेंट
बीएल संतोष खुद इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने BE किया है। इसलिए टेक्नोलॉजी और साइंस को बेहतर समझते हैं। उन्हें पता है कि सोशल मीडिया आज के वक्त में कितना ताकतवर है।
बीजेपी के फेसबुक पर लगभग 56 लाख फॉलोवर
बता दे ,उत्तर प्रदेश में लोकसभा की पूरी 80 सीटें है। वहीं विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। यूपी में बीजेपी के लगभग डेढ़ से दो लाख वॉट्सऐप ग्रुप पिछले चुनाव में थे। यानी हर एक विधानसभा में लगभग 500 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप सक्रिय रहे। इसके जरिए बीजेपी अपनी उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचा रही थी। आपको बता दें कि बीजेपी वर्चुअल वर्ल्ड के सहारे कैसे एक्चुअल वर्ल्ड में अपनी जीत को लेकर कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, अभी यूपी बीजेपी के फेसबुक पेज पर लगभग 56 लाख फॉलोवर हैं, जिसे बढ़ाकर लगभग एक करोड़ करने की तैयारी है।
यूपी बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर अभी 44 लाख फॉलोवर हैं जिसे आगे और बढ़ाने की पूरी कोशिश है , हालांकि इसे कितना करना है ये लक्ष्य जल्द ही सोशल मीडिया टीम को दिया जाएगा। यानी बीजेपी ने 2024 के लिए सोशल मीडिया के सहारे ना सिर्फ विपक्ष को घेरने बल्कि अपनी उपलब्धियों को भी लोगों तक पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है।