Breaking News:
Rajinikanth met Raja Bhaiya

राजा भैया से मुलाकात करने पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, तोहफे में मिला बाबा विश्वनाथ की विभूति

लखनऊ: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी में राजनेताओं के साथ मुलाकात कर रहे है। सुपर स्टार रजनीकांत ने आज यानी सोमवार को जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की है। दरअसल, सीएम योगी, अखिलेश यादव के बाद रजनीकांत ने अभिनेता राजा भैया से मुलाकात की है। जिसकी जानकारी राजा भैया ने ट्वीट कर दी है।

राजा भैया ने किया ट्वीट

राजा भैया ने रजनीकांत के साथ मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर की है। राजा भैया ने ट्वीट किया, "रामायण में "थलाइवा" @rajinikanth का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं, लेकिन केवल फिल्म जगत में में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।

राजा भैया के आवास रामायण पहुंचे रजनीकांत

रजनीकांत आज सुबह राजा भैया के आवास रामायण पहुंचे, जहां उनका सादर सत्कार किया गया। इस अवसर पर राजा भैया ने अभिनेता रजनीकांत की जमकर तारीफ की और कहा कि वो सिर्फ फिल्मी दुनिया ही नहीं बल्कि भक्ति के क्षेत्र में भी महान है। उन्होंने रजनीकांत को एक महानायक बताया।

रजनीकांत ने सीएम योगी के छुए पैर

बता दे कि अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार यानी 18 अगस्त की शाम को लखनऊ पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने यहां के तमाम बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की थी। शनिवार को रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आवास पर राजभवन में उनके मुलाकात की थी, इसके बाद शाम वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, जहां उन्होंने जाते ही सीएम योगी के पैर छू लिए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली है। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपनी फिल्म 'जेलर' देखी।

अखिलेश यादव को लगाया गले

रविवार यानी 20 अगस्त को रजनीकांत ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।  इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को मिलते ही गले लगा लिया। रजनीकांत ने कहा कि उन दोनों की दोस्ती नौ साल पुरानी है। इसके बाद लखनऊ से सीधा अयोध्या रवाना हो गए, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए और कहा कि वो खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कई सालों से इंतजार कर रहे थे आज वो पूरा हो गया।


Comment As:

Comment (0)