Shardiya Navratri 2023: Mungawali का झांकियां बनी नगर में विशेष आकर्षण का केंद्र

Lucknow Desk : मुंगावली नगर में धार्मिक प्रवाह अब अपने चरम पर है, नगर में करीब चालीस से ज्यादा पांडाल सजे हुए है जिनमे मां की मूरत बिराजमान है, कोई भी मुख्य स्थान खाली नहीं रहा यहां महोत्सव की गूंज सुनाई न दे। मां काली की झांकी बनी नगर में विशेष आकर्षण का केंद्र तो बही पिछले तीस सालों से पोस्ट ऑफिस चौराहे पर विराजमान मां का दरबार आज भी लोगो को लुभाता नजर आ रहा है। मां काली की सेवा कर रही समिति प्रशासनिक व्यवथाओ से कितनी खुश है और किन बातों की आज भी कमी महसूस करती है ये उनके द्वारा बताया गया सप्तमी की महा आरती में लगभग हजारों की संख्या में लोगो का आने अनुमान है यह आरती रात्रि बारह बजे होती है इसके अलावा एक समिति और है जो मां दुर्गा की सेवा में भक्तिभाव में लगी हुई है उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया की अगले वर्ष होगा एक अच्छा कार्यक्रम जिसके प्रयास अभी से जारी कर दिए गए है। 


Comment As:

Comment (0)