Breaking News:
S Jaishankar

London में S Jaishankar की सुरक्षा में चूक, जानें भारत सरकार ने क्या कहा?

Lucknow Desk: भारत के विदेश मंत्री S Jaishankar ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान लंदन में गुरुवार को एस जयशंकर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमले की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति S Jaishankar की गाड़ी की ओर भागता है और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ता है। वहीं लंदन पुलिस ने इस शख्स को काबू करते हुए S Jaishankar को वहां से सुरक्षित निकाल लेती है।

एक संवाद सत्र में भाग लेने पहुंचे थे विदेश मंत्री S Jaishankar

विदेश मंत्री S Jaishankar लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में 'भारत का उदय और विश्व में भूमिका' विषय पर एक संवाद सत्र में भाग लेने पहुंचे थे। जहां वो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से वापस जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। जब S Jaishankar कार में बैठ रहे थे तो एक शख्स उनकी तरफ भागते हुए कार के सामने नारेबाजी की और भारतीय तिरंगा फाड़ दिया।

बता दें, भारत के विदेश मंत्री S Jaishankar द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं। S Jaishankar अपने दौरे पर सबसे पहले लंदन पहुंचे हैं। जहां लंदन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और विदेश सचिव डेविड लैमी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की है।

S Jaishankar की सुरक्षा में चूक पर भारत सरकार ने क्या कहा?

विदेश मंत्री S Jaishankar की सुरक्षा में चूक को लेकर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।

भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी

S Jaishankar की यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नए सिरे से स्थापित होंगे। भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।

यह भी पढ़ें:- रोजा नहीं रखने पर ट्रोल हुए Mohammed Shami , सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने मचाई तबाही


Comment As:

Comment (0)