
रोजा नहीं रखने पर ट्रोल हुए Mohammed Shami , सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने मचाई तबाही
Lucknow Desk: टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज Mohammed Shami को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, Mohammed Shami की एक तस्वीर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें, इस समय रमजान का महीना चल रहा है, लेकिन Mohammed Shami रोजा नहीं रख रहे हैं। जिस पर सियासत शुरू हो गई है। बरेली के एक मौलाना शहाबुद्दीन ने Mohammed Shami के रोजा नहीं रखने पर कड़ी आलोचना की है। मौलाना ने कहा कि रोजा रखना इस्लाम में फर्ज करार दिया गया है।
एक तस्वीर से मची सियासत
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में Mohammed Shami मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर कट्टरपंथी उन्हें टारगेट कर रहे हैं। वहीं बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन ने भी रोजा नहीं रखने पर कड़ी आलोचना की है। मौलाना ने कहा कि रोजा रखना इस्लाम में फर्ज करार दिया गया है। अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो वो गुनहगार है। रोजा नहीं रखकर Mohammed Shami ने भी गुनाह किया है। उन्होंने Mohammed Shami को नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि शरीयत के नियम कायदे है, उन्हें पालन करने की सभी की जिम्मेदारी है।
मौलान अरशद को मिला शमी का समर्थन
रमजान में रोजा न रखने पर ट्रोल हो रहे Mohammed Shami को मौलानाओं से समर्थन भी मिल रहा है। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन के विरोध करने पर दिल्ली की मोती मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद ने मोहम्मद शमी का समर्थन किए है। उन्होंने कहा कि Mohammed Shami को ट्रोल करने वाले लोग न तो इस्लाम को जानते हैं और न ही कुरान को। इस्लाम में मुसाफिर पर रोज़ा न रखने की छूट है। मौलाना ने कहा कि Mohammed Shami इस समय सफर पर भारत से बाहर हैं, तो उन पर भी ये बात लागू होती हैं। रोज़े के मामले में सिर्फ कुरान का हुक्म माना जाए, बरेली के किसी मौलाना या दूसरे लोगों का नहीं। शमी देश के लिए खेल रहे हैं, सबको ये बात याद रखनी चाहिए।