
Lucknow News: लखनऊ में बाघ ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, पकड़ने के लिए लगाया गया ड्रॉन कैमरा
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बाघ का खौफ लोगों में दिख रहा है। दरअसल, काकोरी के रहमान खेड़ा जंगल में बाघ के पैरों के निशान देखे जाने का दावा किया गया। तो वहीं, दूसरी ओर जंगल से सटे गावों में बाघ की दहाड़े सुनकर ग्रामीण की नींद उड़ गई है। बाघ और वन विभाग की लुकाछिपी जारी है। ऐसी स्थिति दो सप्ताह से बनी हुई है। वन विभाग का ऑपरेशन जारी है जो अभी तक रंग नहीं ला सका है। वन विभाग द्वारा जो कैमरे लगाए गए हैं उसमें बाघ को कैप्चर नहीं किया जा सका है। मंगलवार सुबह हलुवापुर गांव का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ हरिलाल को पता चला कि बाघ रात में नीलगाय का आधा हिस्सा खा चुका था। इस खबर के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
ग्रामीणों में दहशत
मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में अन्य पशु पक्षियों की चहल पहल भी कम हो गई है। जंगल के करीब ही गुरुदीन खेड़ा गांव है जहां के लोग खेतों में बाघ के पैरों के चिह्न देखे है। वहीं, कसमंडी कला गांव के ग्रामीण ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे वो उठे और अपनी छत पर गए। इस दौरान उनको तेज दहाड़ सुनाई पड़ी। सात बार बाघ ने दहाड़ मारी। वहीं, नई बस्ती धनेवा, मोहम्मदनगर से लेकर रहमतनगर, हसनापुर जैसे गांवो में बाघ की आहट से लोग डरे हुए हैं।
ड्रोन कैमरे से इलाकों की निगरानी
वन विभाग ने संभावित क्षेत्रों में 12 कैमरा, 2 पिंजड़े से लेकर थर्मल ड्रोन कैमरे से इलाकों की निगरानी जारी है। वन विभाग की ओर से वन्यजीवों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और उन्हें रात के समय बाहर न जाने व बच्चों और मवेशियों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।