Breaking News:
Sambhal News

Sambhal News : संभल में 46 साल बाद खुला मंदिर का कपाट, मिला शिवलिंग, नंदी और हनुमान जी की मूर्ति, हैरान रह गई पुलिस

Sambhal News : संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद यूपी की कानून व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त रुख अपनाया हुआ है। इसी बीच यहां मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर कैद में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा  है कि 48 साल से इस मंदिर पर कब्‍जा करके रखा गया था। इस मंदिर में बाकायदा हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां भी मिली हैं। अब पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर एक्‍शन लिया गया है और यहां बुल्‍डोजर चल गया है। कैद में रखे गए इस मंदिर को कब्‍जे से आजाद करवाया जा रहा है।

मंदिर के कपाट खोलते ही लगा नारा

बता दे कि प्रशासन और पुलिस की बिजली चोरी पकड़ने की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इस मंदिर के बारे में पता चला। जिसके बाद यहां पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंदिर के कपाट खोले। मंदिर के कपाट खोलते ही वहां- ओम नम: शिवाय और जय श्रीराम के नारे लगने लगे।

1978 में हुए विवाद के बाद से बंद था मंदिर

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये मंदिर 1978 में हुए विवाद के बाद से बंद था, जिसे अब पुलिस के द्वारा खोला गया है। यहा पहले एक पुजारी मंदिर में रहते थे, लेकिन वह दहशत की वजह से मंदिर और मोहल्ला छोड़कर चले गए। दरअसल, यहां हिंदू आबादी कम होने की वजह से सभी लोग धीरे- धीरे चले गए थे। जब आज बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की इस मंदिर पर नजर पड़ी। इसके बाद मंदिर के पुजारी को बुलाकर जाँच-पड़ताल की गई। फिर मंदिर के कपाट खोले गए।

संभल एसडीएम वंदना सिंह ने क्या कहा?

संभल एसडीएम वंदना सिंह ने बताया कि आज सुबह जब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, तो इस जगह टीम पहुंची थी। यहां पर यह मंदिर दिखाई दिया। इसके बाद जिलाधिकारी को इस बारे में सूचित किया गया। यहां पहुंचकर ताले खुलवाए गए हैं। मंदिर के अंदर मूर्तियां बंद थी।


Comment As:

Comment (0)