Breaking News:
BSP chief Mayawati

Mayawati News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर क्या बोलीं मायावती ?, सपा और कांग्रेस से की ये सवाल

Mayawati News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। यहां आए दिन उनपर हमले किए जा रहे है। दरअसल, ये हमले इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से ही हर रोज बढ़ रहा है। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में भी विरोध देखने को मिल रहा है। इस मामले पर अब यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में ज्यादातर दलित और कमजोर वर्ग के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। इसके बाद भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चुप है। वे केवल अपने मुस्लिम वोटरों को खुश करने में लगे हुए हैं।

इतना ही नहीं, ये पार्टियां संभल में लोगों को आपस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा। वहीं मायावती ने मांग की कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के दलितों को भारत लाना चाहिए।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस समय संसद चल रही है। विपक्षी दल देश और यहां के जनहित के मुद्दे न उठाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ में संभल में हुई हिंसा की आड़ में खासकर सपा और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी हुईं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल मुस्लिम समाज को भी तुर्क और नॉन तुर्क को आपस में लड़ा रही है। उन्हें अन्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।

सपा और कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल

इसी बीच मायावती ने सपा और कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि जिनकी बदौलत से संसद में दलित वर्ग के सांसद पहुंचे हैं वो भी अपनी-अपनी पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर चुप्पी साधकर बैठ गए हैं। चाहे वो दलितों के उत्पीड़न का मामला अपने देश का है या बांग्लादेश का हो।


Comment As:

Comment (0)