
GST की दरों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या हुआ सस्ता?
Lucknow Desk: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान 8 साल पुरानी व्यवस्था में कई बड़े बदलाव की मंजदूरी दी गई। इस बात की जानकारी काउंसिल की चेयरमैन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी।
अब जीएसटी की दरों में बदलाव से आम आदमी से लेकर किसानों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही छोटे उद्यमियों के इस्तेमाल में आने वाली सैकड़ों वस्तुओं को सस्ता कर दिया गया है।
वहीं जीएसटी की सिर्फ दो दरें पांच और 18 प्रतिशत होंगी। जीएसटी दरों में बदलाव से ब्रेड, पराठा और दूध से लेकर एसी और कार भी सस्ते होंगे। सभी राज्यों के मंत्रियों वाली जीएसटी काउंसिल ने हेत्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST को हटाने का फैसला किया गया है।
हेल्थ क्लब, सैलून, नाई, फिटनेस सेंटर और योग सेवाओं पर अब इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के बिना 5% की जीएसटी दर लागू होगी। होटल आवास सेवाएं, जहां आपूर्ति का मूल्य 7500 रुपये प्रतिदिन तक है, पर आईटीसी के बिना 5% कर लगाया जाएगा।
बता दें, GST रेट में किए गए बदलाव और नया टैक्स स्लैब 22 सितंबर, 2025 यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा।