Breaking News:
Akhilesh Yadav

Mock Drill पर अखिलेश यादव का समर्थन, बोले- सरकार जो कहेगी हम मानेंगे...

 Lucknow Desk: देश में आतंकी हमले से बचने के लिए केंद्र सरकार ने 7 मई से Mock Drill आयोजित करने का आदेश दिया है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रायल की ओर सर्कुलर भेजा है। इस दौरान Mock Drill की जानकारी दी जा रही है। इसी बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी समेत देश में भर में हो रहे मॉक ड्रिल पर केंद्र सरकार के रुख का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पूरे विपक्ष ने कह दिया है कि आतंकी हमले में सरकार जो फैसला करेगी, सबके साथ हैं। अब तो Mock Drill होने वाली है। इसलिए सरकार जो भी कहेगी हम मानेंगे। सरकार की बात आप भी मानिए, लाइट वाइट जो भी बंद करनी होगी आप भी कीजिए।

यूपी के इन जगहों पर होगा Mock Drill

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार यानी 7 मई को Mock Drill करने का आदेश दिया है। यूपी के कई जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सारसवा में मॉक ड्रिल किया जा रहा है। जिसकी जानकारी DGP प्रशांत कुमार ने दी है।

DGP Prashant Kumar ने दी जानकारी

यूपी के DGP Prashant Kumar ने Mock Drill की जानकारी देते हुए कहा कि कल प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉकड्रिल होगी। Mock Drill की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस अफसरों को कड़े निर्देश दिए गए है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार, Mock Drill का आयोजन किया जाएगा। ब्लैक आउट के बारे में भी निर्देश दिए गए है। वहीं सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और NDRF की संयुक्त रूप से तैयारी में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- यूपी में Mock Drill की तैयारी तेज, DGP Prashant Kumar ने दी जानकारी


Comment As:

Comment (0)