Breaking News:
 Bareilly

Bareilly : पत्नी को खुश करने के लिए आईफोन चोरी करता था , कोरियर कंपनी कर्मचारी

Lucknow Desk : स्टेडियम रोड पर एक कूरियर कंपनी का कर्मचारी पत्नी को खुश करने के लिए आईफोन चोरी करता था। कूरियर इंचार्ज ने पार्सल गायब देख जब सीसीटीवी खंगाले तो चोरी करते हुए कर्मचारी उसमें दिखा। स्टेडियम रोड पर एक कूरियर कंपनी का कर्मचारी पत्नी को खुश करने के लिए आईफोन चोरी करता था। कूरियर इंचार्ज ने पार्सल गायब देख जब सीसीटीवी खंगाले तो चोरी करते हुए कर्मचारी उसमें दिखा। 

कैलाश पुरम कॉलोनी निवासी खड़क सिंह गुरु कृपा बिल्डिंग में संचालित इन्सर्ट कार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कोरियर कंपनी के हब इंचार्ज है। उन्होंने बारादरी थाने में रिपोर्ट कराई कि वह कंपनी के स्थानीय कार्यालय से बरेली क्षेत्र में ग्राहकों को ऑर्डर होम डिलीवरी कराते हैं। 

तलाशी में आरोपी के पास से बरामद हुए पार्सल
कार्यालय में कार्यरत बदायूं के दातागंज निवासी वैभव कुमार सक्सेना की तलाशी ली गई तो उसके पास एक ग्राहक द्वारा ऑनलाइन आर्डर किया 57,098 रुपये का पार्सल आईफोन बरामद हुआ। वह आरोपी को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने आशंका जताई कि पूर्व में चोरी हुए पार्सल भी वैभव ने चोरी किए है। खड़क सिंह की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
 


Comment As:

Comment (0)