Breaking News:
Voter adhikar Yatra

बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू, क्या है राहुल गांधी का प्लान?

Lucknow Desk : जैसे की पता हैं बिहार में चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते सभी पार्टियाँ पूरी ताकत लगा रही हैं कि जीत उनके हाथ लगें। वहीं बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यात्रा सासाराम जिले से शुरू होकर राजधानी पटना में खत्म होगी। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह यात्रा वोट चोरी और  SIR के विरोध में है। इसके जरिए राहुल गांधी बिहार चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में लगे हुए हैं। दरअसल, सासाराम सीट 20 सालों से कांग्रेस की गढ़ है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी सासाराम सीट से कांग्रेस जीती थी, लेकिन अंतर ज्यादा नहीं था। कांग्रेस के मनोज कुमार को 5.13 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के शिवेश कुमार को 4.9 लाख वोट मिले थे। अपने गढ़ को डूबने से बचाने के लिए राहुल गांधी ने सासाराम से यात्रा करने की योजना बनाई। ताकि बीजेपी कांग्रेस के किले को ध्वस्त न कर पाए। बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में 16 दिन में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लेकर जनता के बीच आ रहे हैं। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि BJP और चुनाव आयोग आपके वोट का अधिकार छीन रहे हैं, चोरी कर रहे हैं। हम सब मिलकर उनके इस मंसूबे को नाकाम करेंगे। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी के ‘डबल इंजन’ का एक डिब्बा नहीं बनाने दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता इसलिए आजादी की सांस ले पाती है क्योंकि उसके पास वोट करने का अधिकार है। इसी अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए राहुल गांधी ने यह संघर्ष शुरू किया है। खेड़ा ने दावा किया कि आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है और कल उनकी भागीदारी भी छीन ली जाएगी।


Comment As:

Comment (0)