Breaking News:
cm-yogi

CM योगी ने विधानसभा में क्या कहा? 15 प्वाइंट्स में समझें यूपी सरकार का विकास मंत्र !

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार खास माहौल है. 24 घंटे के विशेष सत्र ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047' विजन डॉक्यूमेंट पर जमकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में राज्य के विकास की रूपरेखा और आगामी 22 वर्षों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की....यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सपा समेत दूसरे विपक्षी दलों को आढ़े हाथों लिया. इसके साथ ही अखिलेश यादव के PDA पर भी तंज कसा हैं... आइए जानते हैं 15 प्वाइंट में सीएम योगी ने विधानसभा में क्या-क्या कहा.

1- -मुख्यमंत्री ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के एक सौ सत्तासी  विधायकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने गंभीर और रोचक तरीके से चर्चा में हिस्सा लिया. सीए्म ने कहा कि पिछले 24 घंटे की यह चर्चा दिखाती है कि जब जरूरत पड़ती है, तो सभी विधायक प्रदेश और देश के लिए मिलकर काम करते हैं.

2-विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. जबकि, पूर्व की सरकार में अराजकता चरम पर थी.

3- सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज है.  पहले सरकारी योजनाओं में भेदभाद होता था. सरकारी योजनाओं में भाई-भतीजावाद हावी था.  अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्‍यवस्‍था से है.अब यूपी की पहचान शांत और स्थिर प्रदेश से है।  हमारा लक्ष्‍य लोगों को बिना भेदभाद सरकारी योजनाओं का लाभ देना है.

4- सीएम योगी ने  अखिलेश यादव के PDA पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, उन्हें इसके आगे कुछ नहीं दिखता. सिर्फ अपना परिवार नजर आता है. दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन वो परिवार में ही सिमटे हैं. पीडीए का असल नाम है परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. 

5- सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में इच्‍छाशक्ति का अभाव था. योजनाएं तो तैयार होती थीं पर उन पर काम नहीं शुरू हो पाता था.  वो विकास की कम, सत्‍ता की बात ज्‍यादा करते हैं. 

6 -स्कूलों में बिजली पानी सब है. सरकारी स्कूल में बच्चे यूनिफॉर्म में आते हैं. पहले स्कूलों की हालत जर्जर थी. देश में सबसे ज्यादा ड्रापआउट रेट था. हमने एक लाख 36 हजार स्कूल सुधारे, अब एक भी स्कूलल बंद नहीं होगा. 

7- सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अब बगैर तुष्टिकरण के पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है.  पीएम के विजन से भारत की विकास यात्रा बढ़ी है. 

8- हमारे कार्यकाल में यूपी में कई बड़े बदलाव आए.  अब युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है. यूपी में उद्योगों के लिए सुरक्षित माहौल बन गया है.  यूपी की हिस्‍सेदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है.

9- सीएम योगी ने कहा कि सपा के टाइम मूलभूत सुविधाओं पर सरकार की उदासीनता थी, किसान परेशान था, पलायन हो रहा था, गरीब के अभाव में दम तोड़ते बच्चे थे, भाई-भतीजावाद कल्चर हावी हो गया था. अब अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस है. 

10-सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष काफी बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं, वह बोलने का प्रयास करते हैं, स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं दूसरों के द्वारा संचालित होते हैं तो ऊपर नीचे हो जाता है. 

11- यूपी सिर्फ देश का सबसे बड़ा राज्य नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र है, जो प्राचीन काल से नेतृत्व देता आया है. 

12- पीएम के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि यह तभी संभव होगा जब सभी राज्य अपनी भूमिका निभाएं. 

13- यूपी की भूमिका विकसित भारत में- मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि जब भारत विकसित होगा, तो क्या यूपी को विकसित नहीं होना चाहिए? प्रति व्यक्ति आय और खुशहाली में यूपी को भी आगे होना चाहिए.

14- सीएम योगी ने विकास यात्रा को दो हिस्सों में बांटा—1947 से 2017 तक और 2017 से 2047 तक.. ताकि पता चल सके कि हमने क्या खोया और क्या पाया.

15 -पीएम द्वारा प्रस्तुत विजन डॉक्यूमेंट से प्रेरणा लेकर यूपी ने अपने विकास एजेंडा पर प्रारंभिक चर्चाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि आगे समाज के सभी वर्गों और सेक्टर के प्रतिनिधियों से बात करके विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी, जिसे सदन में लाया जाएगा.
 


Comment As:

Comment (0)