Breaking News:
Navdurga Mantra

कब है अष्टमी और नवमी? जानिए पूजा विधि और हवन का मुहूर्त

Lucknow Desk: यह समय चैत्र नवरात्रि का है। इस बार नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का बड़ा महत्व हैभक्तगण इस दिन माता के महागौरी और सिद्धिदात्री के स्वरुप की पूजा करते हैं। कुछ लोग अष्टमी-नवमी के दिन व्रत भी रखते हैं

इस बार नवरात्रि के 8 दिनों के होने की वजह अष्टमी और नवमी की डेट को लेकर थोड़ा कन्फयूजन है, जो जानते हैं कि इस बार अष्टमी-नवमी किस दिन पड़ रही हैं? इसके साथ ही जानते हैं हवन का मुहूर्त क्या है?

हिंदू धर्म में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है। यह तिथि मां अत्यंत शुभ मानी जाती है। इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि, शत्रुओं पर विजय, और मानसिक शांति प्राप्त होती है। इस बार अष्टमी 5 अप्रैल को और नवमी 6 अप्रैल को है।

अष्टमी पूजा के दिन हवन मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 4.35 से 5.21 AM
  • अभिजित मुहूर्त : 11.59 AM से दोपहर 12.49 PM
  • विजय मुहूर्त : 2.30 PM से शाम 3.20 PM

नवमी पूजा के दिन हवन मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 4.35 से 5.21 AM
  • अभिजित मुहूर्त : 11.59 AM से दोपहर 12.49 PM
  • विजय मुहूर्त : 2.30 PM से शाम 3.20 PM

पूजा विधि क्या है?

प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। घर के पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें। मां दुर्गा की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। दीपक जलाएं और धूप व अगरबत्ती अर्पित करें। मां को लाल फूल, अक्षत, रोली और चंदन अर्पित करें। भोग में हलवा, पूड़ी और चने का प्रसाद चढ़ाएं। दुर्गा सप्तशती या देवी स्तुति का पाठ करें। कन्या पूजन करें और उन्हें भोजन कराकर दक्षिणा दें। आरती करें और परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण करें।

यह भी पढ़ें:- Chaitra Navratri 2025: कब से शुरू है चैत्र नवरात्र?, जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त


Comment As:

Comment (0)