
Heart attack: आखिर क्यों हो रही हार्ट अटैक से लोगो की मौत , क्या है वजह
Lucknow Desk : आज हम आपको बताएँगे की हार्ट अटैक से क्यों हो रही मौत। आखिर क्या है वजह। बताते चले कि हार्ट अटैक इस दौर में बड़ी समस्या बन गई है। इसके पीछे का कारण है खराब खानपान और खराब लाइफ़स्टाइल। क्योंकि पहले हार्ट अटैक जैसी बीमारी बड़े बुजुर्गों में हुआ करती थी लेकिन आज नौजवान भी इससे दो-चार हो रहे हैं। हर रोज अचानक से हार्ट अटैक से मौत की खबर आती है। कोई जिम में एक्सरसाइज करते समय अटैक का शिकार हो जाता है तो कोई घर में चलते फिरते हार्ट अटैक का शिकार हो जाता है। जानकारी के मुताबिक इन अस्पतालों में तकरीबन 300 से ज्यादा प्रमुख विशेषज्ञ यह पड़ताल करने में जुटे हैं कि क्या कोविड की वजह से शरीर में कुछ ऐसे परिवर्तन हुए, जिसके चलते अचानक हार्ट अटैक की खबरें और वीडियो सामने आने लगे। आईसीएमआर से जुड़े चिकित्सकों के मुताबिक कुछ महीनों में शोध की रिपोर्ट सामने आएगी, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि हार्ट अटैक से हो रही मौत। लोगो को डारा रही है। आज कल लगातार सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा कि कोई डांस करते तो कोई हॅसते हुए लोगो को हार्ट अटैक पड़ रहा है। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में अचानक सामने आ रही लोगों की हार्ट अटैक से होने वाली मौत पर सघन शोध करने के लिए आईसीएमआर को जिम्मेदारी दी है। इस शोध में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों की हुई अचानक मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 40 प्रमुख मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में तकरीबन 300 से ज्यादा विशेषज्ञ इस तरह से होने वाली मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मल्टी सेंट्रिक अध्ययन शुरू कर चुके हैं। इस तरह दूसरे शोध में पिछले साल 18 से 45 साल के उम्र के बीच हुई मौतों के लिए कोविड वैक्सीन के प्रभाव को समझने के लिए भी स्टडी चल रही है।
क्या है हार्ट अटैक
हार्ट अटैक एक मेडिकल इमर्जेंसी है। रिपोर्ट की माने तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण 50 फ़ीसदी मरीज हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही जान गंवा देते हैं। क्योंकि मरीजों को हार्टअटैक आने के बाद फर्स्ट एड नहीं मिल पाता है। कई बार मरीज को ऐसी जगह पर हार्ट अटैक स्ट्रोक आ जाता है जहां पर ना तो कोई डॉक्टर मौजूद होता है और ना ही आसपास में अस्पताल मौजूद होता है। ऐसी समय सीएबी फॉर्मूले से मरीज की जान बचाई जा सकती है। बता दें कि इस फार्मूले के बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए। सीएबी फार्मूला मरीज के हार्ट में ब्लड फ्लो बढ़ाने के लिए मदद की जाती है। मरीज को स्ट्रोक या हार्ट अटैक आने की स्थिति में उसके मस्तिष्क तक ब्लड पंप करने के लिए छाती के बीच में 1 मिनट के अंदर 100 से 120 बार दबाव डालना होता है।