
CSK vs PBKS: लगातार चार हार के बाद उलटफेर करेगी CSK या पंजाब करेगी एक और वार ?
IPL 2025 के मैच नंबर 49 में आज महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्न्ई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। जहां पर चेन्नई को लगातार चार हार के बाद, आज अपने घर पर जीत की तलाश होगी। तो वहीं 9 मैचों में 11 प्वाइंट लेकर 5वें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ्स की तरफ एक और कमद बढ़ाना चाहेगी।
पंजाब का पलड़ा है भारी !
मुकाबले कि बात करें तो हालिया फॉर्म और पिछले रिकॉर्ड दोनों के ही आधार पर पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। जहां पर पंजाब ने इस सीजन 9 में से 5 मुकबाले जीते है, और टीम को महज 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं बात करें सीएसके कि तो टीम इतने ही मुकाबले खेलकर महज 2 मैच जीत पाई है।
हेड टू हेड में भारी पंजाब!
तो अब हेड टू हेड यानि पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने टीमों ने अब तक आपस में 31 मुकाबले खेले हैं। जहां पर चेन्नई को 16 मैचों में जीत मिली है तो वहीं पंजाब ने 15 बार जीत का स्वाद चखा है। इसके अलावा बात करें पिछले 7 मुकाबलों कि तो उसमें 6 जीत के साथ पंजाब किंग्स पूरी तरह से धोनी की चेन्नई पर हावी रहा है। पर इसके अलावा चेन्नई के हक में जो एक बात जाती है वह सिर्फ यह कि पिछले दो मैच अंक तालिका में नीचे मौजूद दो टीमों ने उपर की दो टीमों को हराया है। तो ऐसे में चेन्नई भी यह विशव स करके ऐसा कर सकती है।