Tomato Price

Tomato Price : यूपी में ₹50/किग्रा के भाव पर होगी बिक्री , जानें क्यों.....

Lucknow Desk : अचानक से आसमान छू रहे टमाटर के भाव और अब एक दम से 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। सहकारी संस्था एनसीसीएफ ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर जल्द ही भारत पहुंचेगा और गुरुवार से उत्तर प्रदेश में इसकी खुदरा बिक्री 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर की जाएगी।

पहले जहां 90 रुपये/किलो की दर से टमाटर बेचा जा रहा था, वहीं आज यानी 15 अगस्‍त से 50 रुपये/किलो की दर से बिक्री की जाएगी। लेकिन अब भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात के लिए अनुबंध किया है।  

वहीं अब एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर के आयात के साथ-साथ घरेलू खरीद भी कर रहा है और उपभोक्ताओं को उच्च कीमतों से राहत देने के लिए रियायती दर पर उनकी खुदरा बिक्री कर रहा है। टमाटर की खुदरा बिक्री में हस्तक्षेप केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश पर किया जा रहा है।

पहले 90 रुपये था भाव, अब 50रुपये/किलो
बता दें कि दिल्ली-NCR में रियायती दरों पर टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई थी. NCCF और NAFED की ओर से दक्षिण भारत के जिलों से मंगाए गए टमाटर का खुदरा मूल्य शुरू में 90 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया था, जबकि बाद में 16 जुलाई को इसे घटाकर 80 रुपये प्रति किलो और फिर 20 जुलाई को 70 रुपये प्रति किलो कर दिया गया था। अब इसे 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को और ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। 

बता दें की एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनिस जोसेफ चंद्रा ने पीटीआई से कहा, ''हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन कल उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है और कल उत्तर प्रदेश में रियायती दरों पर इसकी खुदरा बिक्री की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आयातित टमाटर को भारत के अन्य हिस्सों में नहीं बेचा जा सकता है क्योंकि इसकी शेल्फ लाइफ कम है। उत्तर प्रदेश में आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर दोनों को चुनिंदा स्थानों पर स्थिर दुकानों के साथ-साथ मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों से खरीदे गए टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचे जा रहे हैं।


 


Comment As:

Comment (0)