Breaking News:
 टप्पेबाज़ महिला गैंग ने ज्वेलरी शोरूम से चोरी किये जेवरात

Lucknow : टप्पेबाज़ महिला गैंग ने ज्वेलरी शोरूम से चोरी किये जेवरात

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र  से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे महिला गैंग ने ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी की है।  बताया जा रहा है कि बुर्के व साड़ी-सूट मे ग्राहक बनकर आयी महिलाओ ने चिनहट थाना क्षेत्र स्थित भुवन ज्वेलर्स के शोरूम में सेंधमारी कर जेवरात चोरी किये है जिसकी घटना CCTV मे कैद हो गयी है।  ग्राहक बनकर आयी महिलाओं ने शोरूम से सोने के टॉप्स का एक डब्बा लेकर फरार हुई है जिसमे 6 जोड़ी टॉप्स होने की बात बताई जा रही है। मामले की जानकारी होते ही ज्वैलरी शोरूम के मालिक संतोष गुप्ता ने टप्पेबाज़ महिलाओ के खिलाफ चिनहट कोतवाली मे FIR दर्ज कराई है। 


Comment As:

Comment (0)