UP IAS Officer Transfer

UP IAS Officer Transfer: योगी सरकार ने फिर किए ताबड़तोड़ तबादले, बदले कई जिलों के डीएम और सीडीओ

Lucknow Desk: यूपी में योगी सरकार ने जिलाधिकारी और सीडीओ के ताबड़तोड़ तबादले कर रही है। इसी क्रम में फतेहपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, झांसी व बरेली के जिलाधिकारी बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

दरअसल, 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

वहीं बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली  के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस सी इंदुमती को फतेहपुर और आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि सरकार ने लंबे समय से एक ही जगह जमे पुलिस अफसरों और सिविल सेवकों की तैनाती को लेकर पहले ही समीक्षा शुरू कर दी है। तीन साल से अधिक एक ही जगह तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर भी यूपी सरकार ने समिति गठित कर दी है, जो ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करेगी। जानकारी के अनुसार, बड़े पैमाने पर तबादलों की नौबत आएगी। लोकसभा चुनाव से पहले सारी कमियों को नियमित तरिके से पूरा कर लिया जाएगा।


Comment As:

Comment (0)