
Maharashtra : महाराष्ट्र में खुलेआम कुल्हाड़ी लेकर घूमता शख्स
Lucknow Desk : महाराष्ट्र के डोंबिवली जिले से देर रात सड़कों पर खुलेआम हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गुंडागर्दी किए जाने की घटना सामने आई है। जिसमे युवक ने कुल्हाड़ी से एक ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ की।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विष्णुनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किये गए युवक की पहचान नीलेश शिनगारे के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि पुरानी डोंबिवली के टेलकोसवाड़ी परिसर के रहने वाले नीलेश के भाई की दो तीन दिन पहले कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी जिससे नाराज़ नीलेश रात के लगभग 2 बजे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सड़कों पर निकल पड़ा और आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक कर उनके साथ गाली-गलौज एवं तोड़फोड़ की जिसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी होते ही विष्णुगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है।