Breaking News:
J$K

J$K : कश्मीर के बाद जम्मू बना पर्यटकों का सबसे पसंदीदा शहर

Lucknow Desk : जैसे की कश्मीर अपनी अपार प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। दुनिया भर के लोग वहां घूमने आते हैं ठीक उसी प्रकार से अब कश्मीर के बाद लोग जम्मू जाना बेहद पसंद करने लगे हैं। पर्यटन विभाग के बताए आंकड़ों के अनुसार इस बार जून में 50 लाख पर्यटक जम्मू की सुंदरता को निहार चुके हैं। वहीं पिछले वर्ष के पर्यटकों कि संख्या कुल एक करोड़ थी।
 

जम्मू में घूमने की जगह

जम्मू और कश्मीर बेहद खूबसूरत शहर में जाने जाते हैं जो कि उत्तरी भाग में आते हैं।वहीं जम्मू में काफी सारी घूमने की जगह भी है। जम्मू में आपको काफी सारे घूमने के स्थल और धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे। साथ ही जम्मू का वातावरण बेहद सुखद व प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर होने के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।जिसके कारण काफी सारे पर्यटक यंहा काफी दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं।जम्मू में हर घूमने वाली जगहों पर होर्ड़िंग लगा रखी है ताकि किसी भी पर्यटक को घूमने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।जम्मू में घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं जैसे कि मां वैष्णों देवी, पटनीटॉप, रघुनाथ मंदिर, डोगरा आर्ट म्यूजियम इत्यादि। 


पर्यटकों को नहीं करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
जम्मू में जगह जगह पर होर्ड़िंग , साइन बोर्ड , डिजिटल इन्फारमेंशन बोर्ड भी लगाए गए हैं ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसका असर भी देखने को काफी मिल रहा है और पर्यटक भी उन जगहों का दौरा करने जा रहे हैं।


Comment As:

Comment (0)