Breaking News:
Udaipur Lake

टॉप-10 की लिस्ट में उदयपुर का नाम शामिल, जानिए खास वजह

वैसे तो भारत में घूमने वाली बहुत सी जगह है। लेकिन अगर इनमें कुछ को अंगुलियों पर गिना जाए, तो उनमें से राजस्थान स्थित उदयपुर का नाम सबसे पहले आता है। ट्रैवल मैग्जीन एंड लीजर की ओर से जारी दुनिया के टॉप फेवरेट शहरों में उदयपुर के झीलों नाम शामिल है। आपको बता दे कि उदयपुर को फेवरेट सिटी में दूसरा स्थान मिला है।

खूबसूरती और सुंदरता की वजह से टॉप-10 में शहर

उदयपुर में स्थित झीलों की खूबसूरती और सुंदरता की वजह से टॉप शहर में इसकी जगह मिली है। टॉप-10 की लिस्ट में भारत के दो शहरों का नाम शामिल किया गया है। जिसमें मुंबई और उदयपुर को जगह मिली है।

बता दे कि दुनिया के टॉप-10 फेवरेट शहरों को चुनने के लिए एक सर्वे किया गया था। जिसमें टूरिस्ट द्वारा साइट्स, लैंडमार्क, कल्चर, फूड, फ्रैडलनेश, शॉपिंग और वैल्यू के आधार पर रेटिंग दी थी। जिसमें उदयपुर को 93.33 रीडर स्कोर मिला है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर मैक्सिको का ओहाका शहर है। इस साल बीते 7 माह में यह छठा मौका है जब उदयपुर का इंटरनेशनल रैंकिंग में नाम आया है।

उदयपुर टूरिस्ट के लिए बेस्ट

दुनियाभर में टूरिस्ट घूमने के लिए उदयपुर आने के लिए आतुर रहते है। क्योंकि उदयपुर को एक शांत शहर माना जाता है। यहां आकर टूरिस्ट खुद को सुरक्षित महसूस करते है। आपको बता दे कि उदयपुर की फतहसागर झील, पिछोला झील, उदयसागर झील और जयसमंद झील आदि टूरिस्ट की पहली पसंद है।
 

टॉप-10 में शामिल शहर

दरअसल, टॉप-10 में भारत के 2 और मैक्सिको के 3 शहर शामिल हैं। जो पहले स्थान पर मैक्सिको का ओहाका शहर, दूसरे स्थान पर उदयपुर, तीसरे पर जापान का क्योटा, चौथे पर इंडोनेशिया का उबद, 5वें पर मैक्सिको का सेन मिगुएल डी, छठे पर मैक्सिको का मैक्सिको सिटी, 7वें पर जापान का टोक्यो, 8वें पर तुर्की का इंस्ताबुल, 9वें पर थाईलैंड का बैंकॉक और 10वें स्थान पर भारत से मुंबई शहर शामिल है।


Comment As:

Comment (0)