PM Modi In Indian Dressing Room Video

IND vs AUS: हार के बाद PM Modi ने रोहित-विराट को दी हिम्मत, PMO ने जारी की वीडियो

Lucknow Desk:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे विश्व कफ 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रुम में मुलाकात किए। जिसका वीडियो सामने आया है। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। टीम इंडिया के खिलाड़ी हार के बाद ड्रेसिंग रुम में बेहद निराश दिख रहे थे। बता दे कि इस दौरान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी भावुक नजर आए थे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों बातचीत करते हुए कहा कि देशवासी आपको देख रहे है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ग्रहमंत्री अमित शाह भी नजर आए। बता दे कि पीएम मोदी की खिलाड़ियों के साथ ये वीडियो PMO की ओर से जारी हुआ। सबसे पहले पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बात की।

तोे वहीं वीडियो में पीएम मोदी ने कह रहे है कि आप लोग 10-10 गेम जीतकर यहां आए है। इसके बाद आगे प्रधानमंत्री ने निराश रोह्त से कहा कि मुस्कराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है। यह सब होता है। इस मौके पर पीएम मोदी को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने थैंक्स कहा।

विराट और रोहित से मिलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने हाथ मिलाते हुए कहा कि आप लोगों ने बहुत मेहनत की है।

वहीं रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी संग मुलाकात की फोटो शेयर की है। इस फोटो में पीएम जडेजा से हाथ मिला रहे हैं। जडेजा ने लिखा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का समर्थन हमें हौसला दे रहा है। पीएम कल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जो विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी। उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता है। उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 21 November 2023: जानें आज का राशिफल, इन 2 राशियों पर आज होगी धन की वर्षा


Comment As:

Comment (0)