Breaking News:
Ajit Doval

यूक्रेन की लड़ाई खत्म कराएंगे अजीत डोभाल, यूक्रेन शांति वार्ता में होंगे सम्मिलित

नई दिल्ली: शनिवार को NSA अजीत डोभाल शिखर सम्मेलन आयोजित में शामिल होने पहुंचे। रूस-यूक्रेन के बीच 18 महीने से जंग जारी है। रूस-यूक्रेन के बीच 18 महीने से जंग जारी है। अब इस जंग को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 देश एक साथ आए हैं।

बता दें कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने अजीत डोभाल की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें लिखा कि एनएसए अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेद्दा पहुंचे। एयरपोर्ट पर राजदूत डॉ सुहेल खान और महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद आलम ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी ने बताया था जंग रोकने का तरीका

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शिखर सम्मेलन में भारत हिस्सा ले रहा है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है। इस संकट का रास्ता बातचीत और कूटनीति से निकाला जा सकता है।

आखिरकार कौन से देश हो रहे शामिल

बता दें कि जेद्दा शिखर सम्मेलन के लिए 30 देशों को न्योता दिया गया है। इनमें चिली, मिस्र, यूरोपीय संघ, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पोलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और जाम्बिया आदि देश शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने कहा कि कई देशों के अधिकारी सऊदी अरब शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान जंग को रोकने के लिए शांति फॉर्मूला पर चर्चा होगी, जिसमें 10 बिंदु शामिल हैं।


Comment As:

Comment (0)