Amul Milk Price: 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ Amul दूध, अब इतने में मिलेगा दूध
Digital Desk: अमूल ने अपने दूध के दाम घटाने का ऐलान किया है। अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके साथ ही मासिक बिल में थोड़ी कटौती होगी। दरअसल, जरूरी खाद्य पदार्थ होने के कारण दूध की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर आम लोगों झेलना पड़ता है। यह कदम दूध उत्पादकों और ग्राहकों, दोनों के लिए फायदेमंद है। वहीं गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने बताया है कि कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल के 1 किलो पैक की कीमत में प्रति पैकेट 1 रुपये की कमी की है।
अब कितने दाम में मिलेगा दूध?
अमूल ने गुजरात में अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों यानी अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इस कटौती से ग्राहकों को कुछ राहत मिली। वहीं बता दें, पिछले साल जून में अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब कीमतें कम होने से दूसरी दूध कंपनियों पर भी दाम कम करने का दबाव बढ़ रहा है।
बता दें, कि पहले अमूल गोल्ड का दूध 66 रुपये प्रति लीटर मिलता था, अब 65 रुपये में मिलेगा। वहीं अमूल ताजा की कीमत पहले 54 रुपये था अब घटकर 53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। टी स्पेशल दूध अब 61 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा, पहले इसकी कीमत 62 रुपये थी। यह कटौती एक लीटर के पाउच पर लागू है।
पिछले साल बढ़ाई थी कीमत
गौरतलब है कि पिछले साल जून 2024 में अमूल ने दूध की कीम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। उस समय अमूल गोल्ड 500 ml की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई थी। वहीं एक लीटर अमूल गोल्ड 64 रुपये से 66 रुपये का हो गया था। अमूल ताजा 500 ml का दाम 26 रुपये से 27 रुपये और अमूल शक्ति 500 ml का दाम 29 रुपये से 30 रुपये हो गया था। इसके बाद नई कीमत 3 जून से पूरे देश में लागू की गई थीं।