Breaking News:
Maharashtra

Maharashtra : आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट, मारपीट घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Lucknow Desk : महाराष्ट्र के उल्हासनगर में सुबह पांच बजे चाय पीने आए युवकों के बीच शरीर पर थूकने के विवाद में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शंकर ढाकाणे और उनके दो दोस्त कैंप नंबर तीन इलाके में चाय पीने गए थे। उस वक्त अनुराग विश्वकर्मा और दो अन्य लोग सड़क पर खड़े थे। थूकने को लेकर दोनों गुटों में बहस हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इस झगड़े में शंकर की तीन तोले की चेन चोरी हो जाने के कारण शंकर ने सेंट्रल थाने में एनसी शिकायत दर्ज कराई है। 


Comment As:

Comment (0)