Breaking News:
Hathras

Hathras News : पैर फिसलने से एक दरोगा की मौत, फिरोजाबाद में थी तैनाती

Lucknow Desk : 58 वर्षीय रमेश चंद पुत्र काके सिंह की 2 जनवरी की सुबह 5:30 बजे बाथरूम में पैर फिसलने से मौत हो गई। खबर हाथरस में सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला सिधारी की है। आपको बता दें की रमेश चंद दरोगा पद पर तैनात थे। मां की तबीयत ख़राब होने की वजह से वो अपने गाँव आए हुए थे। 

वहीं आपको बता दें की कोतवाली निरीक्षण मुकेश कुमार ने बताया कि दरोगा रमेश चंद फिरोजाबाद में रहते थे। जहां पर वो नौकरी करते थे। दरोगा रमेश चंद की भी तबियत ठीक नहीं थी। काफी टाइम से बीमार चल रहे थे। मां को तबियत खराब होने की वजह से गांव आए थे। गांव से वापस ड्यूटी पर जाने से पहले वह बाथरूम गये, जहां ये हादसा हो गया। उनका पैर अचानक फिसल गया और वे गिर गए। काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा। 

वहां पर उन्हें नीचे पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए, आनन-फानन में दारोगा को सीएचसी ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने  उन्हें मृत घोषित कर दिया। दारोगा के मौत की सुनते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही रोना शुरू कर दिया। परिवार वालों का रो - रो कर बुरा हाल है। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Comment As:

Comment (0)