Breaking News:
ii

lakhimpur kheri : सो रहे बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, मिला शव

Lucknow Desk : लगातार हो रही जानवरों से मासूम की हत्या का मामला थमने का नाम नही ले रही हैं। रोज किसी ना किसी की हत्या हो रही हैं। लोग जान गवां रहे हैं। हालिए मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से आया हैं। जहां वन्यजीवों के हमलों से रोज मौंत हो रही हैं। हर दिन कोई ना कोई जानवर मासूम की जान ले रहे हैं। बता दे कि एक छह वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया जिसका शव रविवार सुबह गन्ने के खेत से बरामद हुआ। जानकारी के लिए बता दे कि बच्चा अपने अपने पिता के साथ चारपाई पर सो रहा था। तभी एक तेंदुआ आया और मासूम को उठा के ले गया। अगले दिन बच्चे का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। बच्चे की मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई वहीं तेंदुए की आमद से गांव में दहशत का माहौल है।बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के आसपास खेतों में तेंदुआ कई दिनों से चहल कदमी करते देखा गया था जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को हल्के में ले लिया जिसके चलते एक बच्चे कि तेंदुए के हमले से मौत हो गई। अंदेश नगर वन दरोगा कुलदीप सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और कैमरों से निगरानी की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव ले जाने से रोका, लेकिन समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


Comment As:

Comment (0)