
Arun Kumar Sagar: BJP सांसद ने किया मायावती की सालों पुरानी मांग का समर्थन, क्या मान जाएगी मोदी सरकार?
Arun Kumar Sagar: भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण कुमार सागर ने बृहस्पतिवार को बसपा संस्थापक दिवंगत कांशीराम को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित करने की मांग उठाई। बता दे कि पिछले दिनों भी अरुण सागर ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की थी। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने फ्रतिक्रिया दी है।
मायावती ने 'X' पर किया पोस्ट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'X' पर शुक्रवार को एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि यूपी बीजेपी के एक दलित सांसद की तरफ से बीएसपी के जन्मदाता और संस्थापक मान्यवर कांशीराम को भारतरत्न की उपाधि देने की मांग करने की बजाय केंद्र की सत्ता में अपनी सरकार से इसे तुरंत दिलवाएं, जिसका बीएसपी भी दिल से स्वागत करेगी, वरना इसकी आड़ में दलितों को गुमराह करना बंद करें।
कौन है अरुण कुमार सागर?
बीजेपी के अरुण कुमार सागर शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सांसद है। इस बाक लोकसभा चुनाव में अरुण कुमार सागर को कुल 5 लाख 92 हजार 718 वोट मिले हैं। वहीं ज्योत्सना गोंड़ को कुल 5 लाख 37 हजार 339 वोट मिले। अरुण सागर रोहिलखंड क्षेत्र के काफी पुराने दलित नेता है। बीजेपी में आने से पहले वह बसपा में थे। हालांकि साल 2015 में बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर कर दिया था। तब से अरुण सागर बीजेपी की राजनीति कर रहे हैं।
अरुण सागर पहले भी उठा चुके है मांग
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी अरुण सागर ने संसद में कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी। संसद में शून्य काल के दौरान उन्होंने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की थी। सांसद ने कहा कि कांशीराम जी ने दलित राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया। वो राजनीति से ज्यादा देश के दबे-कुचले और पिछड़े समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे। मेरा सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि कांशीराम जी के समाज और देश के प्रति योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना जाए।
यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: कन्या और सिंह राशि वालों के घर में शुभ कार्य