
BJP नेता Dilip Ghosh करेंगे 61 साल की उम्र में शादी, जानिए कौन है दुल्हनिया?
Lucknow Desk: पश्चिम बंगाल BJP के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा सदस्य Dilip Ghosh 61 वर्ष की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। वह BJP की दक्षिण कोलकाता की सक्रिय नेता Rinku Majumdar के साथ सात फेरे लेने जा रहे है। आज शुक्रवार को Dilip Ghosh और Rinku Majumdar न्यू टाउन स्थित अपने आवास पर सात फेरे लेने जा रहे है। बता दें, Dilip Ghosh और Rinku Majumdar की पहली मुलाकात पार्टी के कार्य के दौरान हुई थी।
Rinku Majumdar ने दिया था जीवनसाथी बनने का प्रस्ताव
मिली जानकारी के अनुसार, Dilip Ghosh को लोकसभा चुनाव में हार के बाद उदासी के दौर में Rinku Majumdar ने उन्हें जीवनसाथी बनने का प्रस्ताव दिया था, जिसे Dilip Ghosh पहले ठुकरा दिए, लेकिन बाद में मां के कहने पर मान गए। Dilip Ghosh अब तक कुंवारे थे। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनकी मां चाहती थीं कि वो शादी करके एक परिवार शुरू करें, ताकि बुढ़ापे में उनको बहू का साथ मिल सके।
मां की सोच के बाद Dilip Ghosh विवाह का निर्णय लिए हैं। बता दें, Rinku Majumdar तलाकशुदा हैं और एक बेटे की मां हैं, जो सेक्टर-5 में आईटी सेक्टर में काम करता है। संयोग से Rinku का बेटा भी 3 अप्रैल को Dilip के साथ ईडन गार्डन में आईपीएल मैच देखने गया था। उसी दिन से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की चर्चा होने लगी थी। यह शादी समारोह बेहद निजी होगा, जिसमें केवल परिवार के करीबी लोग और रिश्तेदार शामिल होंगे। Dilip Ghosh सादगी के साथ विवाह करेंगे।
Dilip Ghosh को शादी की बधाई दी
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता Kunal Ghosh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर Dilip Ghosh को शादी की बधाई दी। हालांकि, पहले उनका पोस्ट मजाक समझा गया, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट रूप से दिलीप और रिंकू के विवाह की पुष्टि की और उन्हें व्यक्तिगत शुभकामनाएं दीं।
Dilip Ghosh की शादी को लेकर पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है, हालांकि उनके करीबी इसे “साहसिक निर्णय” बता रहे हैं। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी भूमिका को देखते हुए, अब उनका पारिवारिक जीवन भी चर्चा का विषय बन गया है।