Breaking News:
Mayawati on GDP

UP News: BSP प्रमुख मायावती ने GDP को लेकर जताई चिंता !, एक्स पर पोस्ट कर सरकार से मांगी जवाब ?

UP News:  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही BSP प्रमुख मायावती भी एक्टिव नजर आ रही है। पहले ही मायावती ने घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी और ताकत के साथ लड़ेगी। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए देश की सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को लेकर BSP प्रमुख मायावती ने चिंता जताई और सरकार पर सवालों के जवाब मांगी हैं।

मायावती ने GDP को लेकर जताई चिंता

BSP प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, चार वर्षों में कम के कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है विकास दर। देश के अधिकतर अखबारों में यह आज प्रमुख खबर है, जिसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब एवं मेहनतकश समाज के लोग हैं जो अपनी बदहाल जिन्दगी जीने के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं।

वहीं मायावती ने आगे लिखा, विश्व बाजार में रुपये के लगातार घटते भाव से भले ही गरीबों का सीधा संबंध ना हो, फिर भी उससे वह खुश नहीं। सरकार को चाहिए कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके 'अच्छे दिन' हेतु 24 घण्टे की संकीर्ण राजनीति को त्यागकर जन व देशहित की चिन्ताओं पर ध्यान केन्द्रित करे।

बता दें, केंद्र सरकार ने मंगलवार को देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को लेकर एक आंकड़ा जारी किया है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि वास्तविक जीडीपी के इस वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। वहीं पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। जिस पर BSP प्रमुख मायावती ने चिंता जताई है।

यह भी पढ़ें:- UP News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख पर BSP मुखिया का पोस्ट !, जानें क्या बोलीं मायावती?


Comment As:

Comment (0)