Baba Balaknath

New CM : बालकनाथ मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर, ये बड़ा बयान आया सामने

Lucknow Desk : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री के नाम को गहमागहमी तेज हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री की रेस में शामिल तिजारा विधानसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने एक बयान जारी कर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है। पिछले कुछ समय से राजस्थान के डेढ़ दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम मुख्यमंत्री की रेस चल चुके हैं, इसी बीच संसद से विधायक बने बाबा बालक नाथ का एक ट्वीट सामने आया है, जिसने सियासी गलियारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। 

मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना : बालकनाथ 
बालकनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री पद से खुद को बाहर कर लिया है। बाबा बालकनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बनाकर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।'

सांसद से विधायक तक का सफर
बता दें कि बाबा बालकनाथ साल 2019 में अलवर लोकसभा से सांसद बने थे। हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद सीएम पद की रेस में उनका नाम भी लिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक पार्टी ने किसी भी नाम पर अपनी सहमति दी है। उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही किसी नाम पर फैसला ले सकती है। इसके चलते राजस्थान के कई बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।


Comment As:

Comment (0)