Breaking News:
Brij Bhushan  Singh

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने कई शर्तों के साथ दी जमानत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आज उन्हें नियमित जमानत दी और कई शर्तें भी लगाई है। बृजभूषण के सहयोगी विनोद तोमर सिंह को भी कोर्ट ने जमानत दी है। दोनों की जमानत 25-25 हजार रुपये के निजी जमानत मुचलके के साथ कुछ शर्तों के साथ जमानता दी है। अदालत ने सिंह और विनोद तोमर को शर्तें के साथ जमानत देते हुए कहा कि डायरेक्टली और इनडायरेक्टली शिकायतकर्ताओं या फिर गवाहों को प्रेरित नहीं करेंगे। यही नहीं अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकेंगे। हालांकि दस्तावेजों की जांच के लिए सुनवाई की अगली तारीख 28 जुलाई 2023 है।

दिल्ली पुलिस ने नहीं किया विरोध

बता दे कि कोर्ट में दिल्ली पुलिस का रुप समान्य दिखा। कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि वह जमानत याचिका का न तो विरोध कर रहे है और न ही समर्थन कर रहे है। उनका कहना है कि इस पर कानून के प्रवधानों के तहत कार्यवाई की जाए। पेशी के दौरान बृजभूषण शरण सिंह को भारी पुलिस की सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया गया था।

बृजभूषण के वकील ने कोर्ट क्या कहा था?

बृजभूषण के वकील ने कोर्ट को बताया था कि यह बिना गिरफ्तारी का आरोपपत्र है। इस पर जमानत याचिका दाखिल कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव पेश हुए। कोर्ट ने पूछा कि जमानत के लिए आपके क्या तर्क हैं? दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उन्होंने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया है।

बृजभूषण के वकील राजीव मोहन ने दलील रखी कि पुलिस ने मामले में जो भी धाराएं लगाई हैं उनमें किसी में भी पांच साल से ज्यादा सजा का प्रवाधान नहीं है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह की जमानत का ये कहते हुए विरोध किया कि वह बाहर जाकर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने बृजभूषण सहित दोनों आरोपितों को राहत देते हुए उन्हें 20 जुलाई तक 25-25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी।

18 जुलाई को मिली थी जमानत

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट ने 18 जुलाई को अंतरिम जमानत दे दी थी। आज यानी 20 जुलाई को एकबार फिर इस केस पर सुनवाई हुई और शाम 4 बजे तक के लिए सुरक्षित कर दिया गया था।

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर 6 महिला पहलवानों और एक नाबालिग पहलवान ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच और पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए देश के जाने माने पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया था। इसी मामले को लेकर लगातार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाई चल रही है। फिलहाल अभ बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिल गई है।


Comment As:

Comment (0)