Bihar Politics

Bihar Politics: जनसंख्या वाले बयान पर फंसे CM Nitish Kumar, बीच बचाव में आए तेजस्वी यादव

Lucknow Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। एक बार फिर अपने बयानों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में है। दरअसल, विधानसभा में महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्होंने एक ऐसा विवादित बयान दिया जो सोशल मीडिया पर तेज हो रहा है।

दरअसल, बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान सदन में नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण पर भाषण दे रहे थे और महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर महिला विधायक भी स्तब्ध रह गईं। लड़कियों की शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश कुमार बोलते-बोलते कुछ ऐसा कह दिए कि जिससे सभा में बैठे लोग भी शर्मिंदगी महसूस करने लगे। जिसके वजह से अब राजनीति जमकर हो रही है।

बीच बचाव में आए तेजस्वी

मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर उनके जूनियर और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बचाव में उतर आए। उन्होंने इसे सेक्स एजुकेशन से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इसका अगर कोई गलत मतलब निकालता है तो गलत बात है। एक तरह से मुख्यमंत्री का बयान सेक्स एजुकेशन के बारे में था। सेक्स एजुकेशन के बारे में जब भी बात होती है तो लोग शर्माते हैं। अब तो स्कूलों में भी इसकी पढ़ाई होती है। बायोलॉजी में भी इसे पढ़ाया जाता है। उन्होंने तो बर्थ कंट्रोल की बात की है। इसे लोगों को गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए।

बीजेपी ने किया वार

सीएम नीतीश कुमार के इस बयान से राजनीति शुरु हो गया है। वहीं बीजेपी ने इस बयान की  आलोचना करते हुए इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि उनके (नीतीश कुमार) दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है। बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि भला कोई इतना गंदा और नंगा हो सकता है क्या? बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया। महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का साक्ष्य दिया है।

यह भी पढ़े:- http://Rajasthan Election: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, बिजली के तार की चपेट में आया रथ


Comment As:

Comment (0)