CM Yogi Adityanath

UP : 94 शिक्षकों को सीएम योगी ने किया सम्मानित, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बड़ी सौगात देंगे CM योगी

Lucknow Desk : मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2.09 लाख शिक्षकों को टैबलेट की सौगात दिया। शिक्षक दिवस' के अवसर पर उत्तर प्रदेश में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 94 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। शिक्षकों के लिए 2.09 लाख टैबलेट वितरण का शुभारंभ करने के साथ ही 18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रही।

मंगलवार को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि मंगलवार को परिषदीय स्कूलों के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक जिले से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक का इसके लिए चयन किया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही पत्र भेजा जा चुका था। 

बताते चले की इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रही। वही सीएम योगी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत जिन्होंने शिक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वस्व न्योछावर किया। डॉक्टर सर्वपल्ली जी को नमन। एक शिक्षक होकर देश के सर्वोच्च पद तक जाना एक आदर्श है। उन्होंने कृतित्व और व्यक्तित्व से देश को नई दिशा दी। एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता है ऐसा उनका कहना था। प्राचीन काल से भारत ने शिक्षक के स्वरूप को सम्मान व श्रद्धा दी। इसी के साथ आपको बताते चले कि परिषदीय स्कूलों में 12 तरह के रजिस्टर को डिजिटल कर दिया गया है। ऐसे में 2.09 लाख शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में टैबलेट देने से ऑनलाइन सूचनाएं प्राप्त करना आसान होगा। रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा।


Comment As:

Comment (0)