Breaking News:
Anand Mahindra

आनंद महिंद्रा पर केस दर्ज

Kanpur : महिंद्र कंपनी के मालिक Anand Mahindra के खिलाफ FIR दर्ज, बुजुर्ग ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने महिंद्र कंपनी के मालिक आनंद महिंद्र समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप लगाया है कि कंपनी ने बिना एयर बैग लगी हुई गाड़ी बेची है जिससे उनके बेटे की मौत हो गई।

कानपुर के जूही निवासी राजेश मिश्रा ने थाने में लिखाई गई FIR में बताया कि साल 2020 में जरीब चौकी स्थित श्री तिरुपति ऑटो एजेंसी से 17 लाख रुपये की स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। 14 जनवरी 2020 को उनका बेटा अपूर्व मिश्रा अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर जा रहा था। घने कोहरे के कारण उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिसमें  अपूर्व की मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह एजेंसी जाकर लोगों के इस बारे में अवगत कराया और बताया कि सीट लगाने के बावजूद कार के एयरबैग नहीं खुले जिस कारण उनके बेटे की मौत हो गई। इसके बाद उनकी एजेंसी के मैनेजर ने राजेश की बात कंपनी के निदेशकों से कराई।

राजेश मिश्रा ने आरोप लागाया कि बातचीत के दौरान एजेंसी के मैनेजर व स्टाफ ने उनसे अभद्रता की। राजेश ने आरोप लगाया कि उन्होंने कार की टेक्निकल जांच कराई, जिसमें उन्हें कार में एयरबैग न होने की जानकारी मिली। राजेश ने मामले की शिकायत रायपुरवा थाने में की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके बाद राजेश ने केर्ट की शरण ली।

कोर्ट के आदेश के बाद रायपुरवा थाने में एजेंसी के मैनेजर, चंद्र प्रकाश गरनानी, विक्रम सिंह मेहता, राजेश गणेश जेजुरिकर, अनीस दिलीप शाह, थोथला नारायनासामी, हैग्रेव खेतान, मुथैया मुरगप्पान मुथैया व आनंद गोपाल महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

रायपुरवा थाने के प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि महिंद्र कंपनी के कर्मचारी के विरूद्ध FIR दर्ज की गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


Comment As:

Comment (0)