
Lucknow : CM योगी PM मोदी से मिलेंगे , अयोध्या के कमिश्नर और डीएम भी रवाना
Lucknow Desk : श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज है। मंगलवार को दिल्ली में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए की गई तैयारी और विकास परियोजनाओं की समीक्षा होगी। इसमें शामिल होने के लिए अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नितीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं। कमिश्नर ने सोमवार की अफसरों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर योगी उन्हें अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
सूत्रों के अनसार दिल्ली में आयोजित बैठक में राम मंदिर भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा भी शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर आज की बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी।हर पल संवर रही अयोध्या के विकास में समय को देखते हुए महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी और आवश्यक होने पर संशोधन किया जा सकता है।
योगी प्रधानमंत्री को प्रदेश के मंडल मुख्यालयों में स्थापित किये गए अटल आवासीय विद्यालयों के शुभारंभ के लिए भी न्योता दे सकते हैैं। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव और प्रदेश में निर्माणाधीन कुछ बड़ी परियोजनाओं को लेकर भी उनसे विचार विमर्श कर सकते हैं।
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच प्रस्तावित
श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी जानकारी पीएमओ को पहले ही दे दी है। बैठक में पीएम को हाथेां हाथ निमंत्रण देने की योजना है। ऐसी भी संभावना है कि मंगलवार की समीक्षा के बाद प्राण प्रतिष्ठा की तारीख सामने आ सकती है। साथ ही अफसरों को नए निर्देश मिल सकते हैं।