Haryana Assembly Elections 2024

Haryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए BJP इस चेहरे पर लगा सकती है दांव!

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कांग्रेस ने जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से रेसलर विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। दरअसल, ओलंपियन के चुनाव मैदान में उतरने से जुलाना विधानसभा का मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प हो गया।

बता दें, जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट को टिकट देकर कांग्रेस मजबूत होती दिख रही है। अब जल्द ही विनेश फोगाट चुनावी प्रचार अभियान भी शुरू कर देंगी। प्रचार के दौरान ससुराल बख्ता खेड़ा में पंचायत को संबोधित करेंगी। यही नहीं, विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी भी बहू के प्रचार के लिए क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। विनेश फोगाट के दोनों भाई हरविंदर और बलाली व अन्य रिश्तेदार भी चुनाव की तैयारी के लिए जुलाना विधानसभा पहुंचेंगे।

बीजेपी से किसे टिकट मिल सकता है?

भाजपा ने पहली चुनावी लिस्ट तो जारी कर दी है, लेकिन अब तक जुलाना से उम्मीदवार कौन होगा? इसकी घोषणा नहीं की है। क्षेत्र में बड़ी आबादी के चलते भाजपा वहां ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट दे सकती है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 50 फीसदी आबादी जाट वोटरों की है। वहीं अगली लिस्ट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अगली सूची घोषित करेंगे।

खिलाड़ियों पर राजनीति नहीं करती भाजपा

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि बीजेपी खिलाड़ियों पर राजनीति नहीं करती है। हमें खिलाड़ियों पर गौरव है।

यह भी पढ़ें:- Ganesh Chaturthi 2024: आज है गणेश चतुर्थी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त


Comment As:

Comment (0)