
Maharashtra News: कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को कहा कुत्ता, माफी मांगने से भी किया इनकार
Maharashtra News: महाराष्ट्र में करारी हार के बाद से कांग्रेसी बौखलाए हैं। इसी के साथ कांग्रेस के विधायक और नेता लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के इस्तेमाल पर विवाद के बीच कांग्रेस के नेता भारतीय निर्वाचन आयोग को बुरा-भला कह रहे हैं। एमएलसी भाई जगताप ने तो सारी हदें पार करते हुए कथित रूप से चुनाव आयोग को 'कुत्ता' तक कह दिया है। इतना ही नहीं, वो तो अपनी बात पर अड़े हुए हैं और माफी मांगने से भी इनकार कर रहे हैं।
मैं माफी नहीं मांगूंगा : भाई जगताप
बता दें, कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने दोहराते हुए कहा है कि ईसीआई की 'चापलूसी' के कारण देश का लोकतंत्र बदनाम हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग के लिए अपनी आपत्तिजनक 'कुत्ता' टिप्पणी पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल भी माफी नहीं मांगूंगा, जरा भी नहीं। अगर वो (चुनाव आयोग) प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहे हैं तो मैंने जो कहा है वो सही है। मैं माफी नहीं मांगूंगा।
जगताप ने आगे कहा कि चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है, ना कि किसी की सेवा करने के लिए। मैं अपनी कही बात पर कायम हूं। चुनाव आयोग को टीएन शेषन की तरह काम करना चाहिए। चुनाव आयोग के चाटुकारिता रवैये के कारण लोकतंत्र बदनाम हो रहा है। हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अगर इस तरह की कोई शंका है तो उसका जवाब दिया जाना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। अप्रैल 2024 में इस पर फैसला सुनाया गया। कहा गया कि अगर आपको बैलेट पेपर नहीं चाहिए तो वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जानी चाहिए। वहीं याचिका में कहा गया था कि 50 फीसदी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये 5 फीसदी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली जीत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, जिसमें BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, तो वहीं उसके सहयोगी दलों- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 57 और 41 सीटें जीतीं हैं।
यह भी पढ़ें:- Sambhal Violence News: संभल जाने से रोका गया सपा डेलिगेशन, तो भड़के अखिलेश यादव, बोले- भाजपा हार चुकी है