CM Shivraj Singh Chauhan

CM Shivraj Singh Chouhan ने किया बड़ा ऐलान, अब 450 रु. मिलेगा गैस सिलेंडर

Lucknow Desk: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ता और गैर PMUY श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है, उन्हें 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बताया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को सबसे पहले अपना-अपना पंजीयन कराना पड़ेगा। यह पंजीयन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर किया जाएगा। यहां उन बहनों का पंजीयन होगा जो पहले से गैस सिलेंडरधारी होंगी। सीएम शिवराज ने बताया कि यहां उज्जवला योजना की लाभार्थी भी पंजीयन करा सकती हैं।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस मद के अनुदान की राशि ऑयल कंपनियों की तरफ से रिफंड की जाएगी और ऑयल कंपनियों को ये राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी।

किसे मिलेगा योजना का फायदा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत गैस कनेक्शनधारी सभी उपभोक्ता और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं इसके लिए पात्र होंगी। गैस सिलेंडर रिफिल के लिए अनुदान राशि पात्र कनेक्शनधारियों को एक सितम्बर, 2023 से मिलेगी। पात्रताधारी उपभोक्ताओं को हर महीने अधिकतम एक रिफिल पर अनुदान मिलेगा। पात्रताधारी उपभोक्ताओं को ऑयल कंपनी से रिफिल निर्धारित फुटकर विक्रय दर पर खरीदना होगा।


Comment As:

Comment (0)