
Viral Video: Periods आने पर दलित छात्रा को क्लासरूम से बाहर देना पड़ा परीक्षा, मां ने बनाया वीडियो
Lucknow Desk: तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक स्कूल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक दलित छात्रा को क्लासरूम के बाहर बिठाकर परीक्षा दिलवाया गया, क्योंकि उस छात्रा को Periods आया था। वहीं इस मामले पर छात्रा की मां ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा स्वामी चिदभवानंद मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। यह स्कूल सेंगुट्टईपलायम गांव में है। आरोप है कि स्कूल ने छात्रा को 7 अप्रैल की परीक्षा क्लासरूम के बाहर देने के लिए कहा, वहीं उसको बुधवार को भी परीक्षा देने के लिए क्लासरूम के बाहर बिठाया गया।
बता दें कि इस मामले की जानकारी तब हुईं जब छात्रा ने अपनी मां को इस बारे में बताया। मां बुधवार को स्कूल पहुंचीं। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी को क्लासरूम के बाहर बैठ कर परीक्षा देना पड़ रहा है। उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बुधवार रात को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में छात्रा की मां पूछती है कि किसने बाहर बैठाया?, तो छात्रा जवाब देती है, प्रिंसिपल ने। इसके बाद बच्ची की मां सवाल करती है कि क्या पीरियड्स होने पर इस तरह बच्ची को क्लास से बाहर बिठाना ठीक है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे लेकर जमकर गुस्सा जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग स्कूल की आलोचना कर रहे हैं।
वहीं कोयंबटूर के जिला कलेक्टर पवनकुमार जी गिरियप्पनव ने कहा है कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मैट्रिक स्कूलों के इंस्पेक्टर को जिला प्रशासन को एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।