
Raksha Bandhan : रक्षाबंधन के दिन सजाएं ऐसे थाल, क्या - क्या होता है जरुरी !
Lucknow Desk : जैसे की पता है आज हरतरफ चहल - पहल हैं। लोग कल के लिए तैयारी कर रहे हैं। कल रक्षाबंधन का त्यौहार हैं। जिसके चलते तेजी से तैयारियां चल रही हैं। लेकिन आज हम आपको बताएगें कि कैसे थाल सजाएं। रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली में सबसे पहले रक्षा सूत्र राखी को रखें, इसे सबसे पहले अपनी थाली में सजाएं। साथ ही दीया पूजा की थाली में रखें, इस दीपक से राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें। राखी की थाली में भाई के माथे पर तिलक करने के लिए रोली, कुमकुम जरूर रखें। भाई के माथे पर तिलक करें और रोल, कुमकुम का टीका लगाकर राखी बांधे। साथ ही राखी की थाली में अक्षत या चावल के कुछ साबुत दाने रखें। भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद तिलक पर अक्षत लगाएं। इसके साथ राखी की थाली में फूल और नारियल भी जरूर रखें. पूजा की थाली में नारियल और पुष्प का होना अनिवार्य होता है। साथ ही राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई जरूर रखें। इसके लिए आप लड्डू या भाई की कोई भी पसंदीदा मिठाई भी रख सकते हैं। साथ ही राखी में भाई की राखी के साथ भाभी के लिए भी लुंबा रखें। बहनें अपने भाई के साथ भाभी को भी लुंबा बांधती हैं जो ननद का भाभी के प्रति स्नेह और प्रेम दिखाता है।