
Delhi Pollution: Delhi का बिगड़ा AQI, छह दिन तक नहीं राहत के आसार
Lucknow Desk: देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर एक बार फिर "गंभीर" श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गया है जिसके चलते छह दिन तक राहत के आसार नहीं है। चौबीस घंटे के भीतर ही दिल्ली के एक्यूआई में 108 अंकों की वृद्धि हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। जिसमे दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता का स्तर आज सुबह 500 के पार चला गया है। बताया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने लगेगा।
बीते शनिवार को ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता का स्तर "गंभीर" से "बहुत खराब" श्रेणी में आया था जो बरसात होने के बाद बुधवार के दिन सुधर गया था लेकिन एक दिन बाद ही फिर से यह गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इस पर मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली के लोगों को जानलेवा प्रदूषण से अगले छह दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।
दिल्ली में हवा की स्थिति
दरअसल, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार हवा सुस्त पड़ गई है। यहां एक्यूआई ‘गंभीर’ की दहलीज को पार गया है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 412, अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में AQI 411 और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 402 पहुंच गया है।
पिछले महीने क्या थी दिल्ली की स्थिति
बता दे कि नवंबर महीने में बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम साफ हो गया था। जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में दो बार सुधार देखने को मिला था, लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 6 दिनों तक वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़े:- http://UP Assembly Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा